यह सही कहा जाता है, ‘एक तस्वीर एक हज़ार शब्दों के लायक है’ … और कई बहुत अधिक हैं। ऐसी तस्वीरो सभी पर अपना प्रभाव छोड़ती है.
जैसे की यह तस्वीर जब पहली बार भारतीय महिला अधिकारी ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के सम्मान में गार्ड की ऑनर की अगुवाई की.
इस इंटर सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर की अगुवाई करने वाली पहली महिला अधिकारी बनने के बाद, विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने कहा था, “मैं एक अधिकारी हूं और फिर एक महिला हूं।”