देहरादून/मसूरी – कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी एक निजी कार्यक्रम में मसूरी पहुंचे जहां पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कृषि विभाग में उनके द्वारा कई बदलाव किए गए हैं जिससे कि कृषि किसानों को लाभ मिल सके।
उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि मंत्री, और प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काम कर रहे हैं, जिससे कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को लाभ दिया जा रहा है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ₹2000 किसान प्रोत्साहन राशि देने की बात की गई है जिसके लिए धन की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होने कहा कि किसान सम्मान निधि के तर्ज पर प्रदेश सकरार किसान प्रोत्साहन राशि किसानों को दे रही है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कृषि मंत्रालय संभालते ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जितने भी अधिकारी और कर्मचारियों के अटैचमेंट थे उनको उनकी मूल तैनाती पर भेजा गया हैं उन्होंने कहा कि जिस भावना के साथ प्रदेश का निर्माण हुआ था पहाड़ के अंतिम छोर तक विकास की लहर पहुंचने चाहिए वह तभी संभव होगा जब अधिकारी पहाडों में रहकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम के निर्माण का काम लगातार किया जा रहा है और 1 साल के अंदर सैन्य धाम बनकर तैयार हो जाएगा इसके लिए लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा रिस्पना नदी को ऋषिपना बनाए जाने को लेकर काम किया गया था जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे बढ़ाने का काम कर रहे है।