

देहरादून। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण आयाम अपनाएं जा रहे हैं। इसी में कुक्कुट पालन भी शामिल है। ग्राम पंचायत केदारावाला मे पशुपालन विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति के परिवारों को निशुल्क कुक्कुट पालन के माध्यम से आर्थिकी सुधारने के उद्देश्य से कुक्कुट वितरित किये गये।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान इमरान खान ने कहा भविष्य मे ग्रामवाशीयो के रोजगार के लिऐ कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कुक्कुट पालन के माध्यम से जनजाति के लोगो का आर्थिकी सुधारी जायेगी।
पशुधन प्रसार अधिकारी नरेन्द्र दत्त शर्मा ने कहाँ की वितरित किये जा रहे कुक्कुट की समय समय पर देखभाल पशुपालन विभाग करेगा व औषधि व अन्य जरूरी सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेगी इस अवसर पर हुकम चंद, जोगिंदर, रवींद्र, सुरेश, सुशीला, रणबीर, राजेन्द्र, बाबूलाल, संजय, हीम सिंह आदि को लगभग 700 कुक्कुट वितरित किये गये। इस अवसर पर जय प्रकाश द्विवेदी, संतोष जुयाल, ध्यान सिंह, पूरण सिंह, अबरार अली, फुरकान अली आदि उपस्थित थे ।



