उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बेरीनाग ब्लॉक के किसान के आत्महत्या करने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। राज्य के बेरीनाग कस्बे में किसान सुरेंद्र सिंह ने कृषि ऋण नहीं चुका पाने के कारण आत्महत्या कर ली।
विजयपाल सजवाण ( उत्तरकाशी के पूर्व विधायक ) के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी वादे में किसानों का ऋण माफ करने की बात कही थी, लेकिन उत्तराखंड में अभी तक किसानों का ऋण माफ नहीं किया गया है।