
हल्द्वानी- राज्य के हल्द्वानी क्षेत्र के शांतिपुरी स्थित जवाहर नगर में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है…आपको बता दें कि तौल सेंटर से गन्ने का उठान नहीं होने पर किसानों ने कड़ी नाराज़गी जताई है…जिसको लेकर उन्होंने ठेकेदार और मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया…इसपर उनका कहना है कि वाहनों की कमी बताकर उनका गन्ना करीब दो सप्ताह से धूप में पड़ा सूख रहा है, जिसकी सुध कोई भी लेने को तैयार नहीं है…साथ ही उन्होंने बताया कि गन्ने से लदी ट्रॉलियां तौल सेंटर तक तो पहुंच गई हैं, लेकिन उनकी आपूर्ति की गति बहुत धीमी है…





