किडनी पर धर्म का कोई ठप्पा नहीं होता…

sushma-swaraj_12

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने लिए किडनी दान करने की एक मुस्लिम व्यक्ति की पेशकश पर उसका आभार जताते हुए कहा कि किडनी पर धर्म का कोई ठप्पा नहीं होता.

64 साल की बीजेपी नेता की किडनी खराब हो गई है और वह इस समय एम्स में भर्ती हैं. नई किडनी का प्रतिरोपण करने के लिए अस्पताल में उनके टेस्ट किए जा रहे हैं. सुषमा ने बुधवार को ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी और तब से सैकड़ों लोगों ने उन्हें अपनी किडनी दान देने की पेशकश की है.

मुजीब अंसारी नाम के व्यक्ति ने उन्हें किडनी दान करने की पेशकश करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि वह मुस्लिम हैं, उत्तर प्रदेश में रहते हैं और बसपा के समर्थक हैं.

इसके बाद सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘भाइयों आपका बहुत बहुत शुक्रिया. मुझे यकीन है, किडनी पर धर्म का कोई ठप्पा नहीं होता.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here