किडनी ट्रांसप्लांट का मास्टर माइंड समेत चार आरोपी अरेस्ट,लग्जरी गाड़ियों से 33 लाख रूपए ,कई आई फोन बरामद!

बड़ी खबर : किडनी ट्रांसप्लांट मामले में दून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस धंधे के मास्टरमाइंड डॉक्टर अमित को धर दबोचा है। अमित के साथ ही फरार चल रहे उसके भार्इ जीवन समेत कुल 4 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने  इन चारों को हरियाणा के पंचकुला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 33 लाख रूपए से ज्यादा रकम और कई महंगे मोबाईल बरामद किए है पुलिस को पंचकुला हरियाणा से आरोपियों को गिरफ्तार करने में उस समय सफलता मिली जब सभी आरोपी नेपाल भागने की फ़िराक में थे। हालांकि गिरोह का सरगना डॉ अमित पुलिस की गिरफ्त से बहार है। पुलिस हिरासत में आए आरोपी डॉ0 अमित कुमार , डॉ0 जीवन , नर्स सरला , पीड़ितों का ऑपरेशन कर उनकी किडनी निकलते थे
दून और हरिद्धार पुलिस ने किया था किडनी कांड का खुलासा
 
दरसल देहरादून और हरिद्धार पुलिस को लालतप्पड स्थित उत्तरांचल डेन्टल कॉलेज के अन्दर गंगोत्री चेरिटेबिल हॉस्पिटल में अवैध रूप से किडनी निकालने का संचालित अवैध धंधे की सूचना मिली थी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इनोवा गाड़ी से 4 व्यक्तियों, जिनकी किडनी निकाली गयी है , को लेकर हरिद्वार के रास्ते दिल्ली जा रहा है। जिस पर घटना वाले दिन ही सप्तऋषि चौकी हरिद्वार पर पकड लिया। गाड़ी में सवार भावजी भाई , शेख ताज अली , सुषामा बैनर्जी  , कृष्णा दास पुलिस को मिले, जिनमें से कृष्णा दास व शेख ताज अली की किडनी निकाली गयी थी। उनके द्वारा बताया गया कि उनको जावेद खान लेकर आया था और बताया था कि 3 लाख रूपये एक किडनी के मिलेंगें लेकिन हमें रूपये नही मिले। पुलिस ने तत्काल दलाल जावेद को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तब जाकर पुरे मामले का खुलासा हुआ।  पुलिस ने गिरफ्तार दलाल जावेद के बयानों के आधार पर गिरोह के सरगना डॉ अमित, डॉ0 अक्षय , डा0 संजय दास , राजीव चौधरी , चन्दना गुडिया के खिलाफ मानव अंगो का प्रत्यारोपण अधिनियम तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। पुलिस की जांच में कई और लोगो के नाम भी उजागर होने बाद पुलिस की कई टीमे दिल्ली , पानीपत , चण्डीगढ़ रवाना की गई।
पंचकूला से हुई आरोपियों की गिरफ़्तारी 
शुक्रवार को  देहरादून पुलिस ने मुखबिर की सूचना व सर्विलांस के आधार पर पल्लवी होटल सैक्टर 18 पंचकुला हरियाणा के सामने स्थित पार्किग खडी दो मर्स्डीज गाड़ियों से आरोपी अमित कुमार व सरला एवं जीवन कुमार को गिरफ्तार किया गया । पुलिस को मरस्डीज गाड़ियों से 33 लाख 73 हज़ार 6 मोबाईल फोन भी मिले है पुलिस पूछताछ इन आरोपियों ने बताया गया। वर्ष 2016 में पिछले वर्ष उत्तरांचल डेन्टल कॉलेज से गंगोत्री चेरिटेबिल हॉस्पिटल चलाने का एग्रीमेंट अशोक जोगी व राजीव चौधरी के माध्यम से किया था। हम लोगों द्वारा ग्राहकों से अग्रिम पैसा लेकर अस्पताल में सामान लगाया गया था, इसके बाद ऑपरेशन के जरिए पूर्ति की गयी ।
गंगोत्री अस्पताल का मैनेजमेन्ट राजीव चौधरी व उनकी पत्नी अनुपमा देखते थे तथा हम लोग ऑपरेशन का काम करते थे। हमारे साथ O.T. में अस्पताल का पूरा स्टाफ रहता था तथा हमारे पास दलाल है। जो जगह -जगह से डोनर व ग्राहक की व्यवस्था करते है और वे ही लोग उन्हें लाते व वापस ले जाते है। कई बार फ्लाईट के माध्यम से भी डोनरों को छोडते थे। हमारे सम्पर्क में कई विदेशी ग्राहक भी रहते थे व ऑपरेशन से पूर्व की चैकिंग दिल्ली अस्पताल से पूर्व में ही करा लेते थे। पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि अमित के विरूद्ध मुम्बई, गुंटूर, आन्ध्र प्रदेश, आनन्द गुजरात, सी0बी0आई0 व ई०डी० में कई अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त के विषय में अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here