कावेरी विवाद:प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

0
934

pmmodi2807

कावेरी विवाद ने तमिलनांडू में अंशाति की स्थिति पैदा कर दी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया है। मौजूदा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा, ”कावेरी पानी के बंटवारे पर जिस तरह के हालात कर्नाटक-तमिलनाडु में बने हैं, वो बहुत दुखद हैं. मुझे व्यक्तिगत पीड़ा है. किसी भी समस्या का हल हिंसा के द्वारा नहीं निकाला जा सकता. लोकतंत्र में समाधान संयम और आपसी बातचीत से ही निकलता है. इस विवाद का हल कानून की परिधि में ही संभव है. कानून तोड़ना विकल्प नहीं है. पिछले दो दिन से जिस तरह की हिंसा और आगजनी हो रही है उसमें नुकसान किसी गरीब का ही हो रहा है, हमारे देश की ही संपत्ति का हो रहा है. देश के सामने आई विपरीत परिस्थितियों में, पूरे देश के लोगों की तरह, कर्नाटक और तमिलनाडु के लोगों ने हमेशा पूरी संवेदनशीलता का परिचय दिया है. मेरी कर्नाटक और तमिलनाडु की जनता से अपील है कि संवेदनशीलता दिखाने के साथ ही अपने नागरिक कर्तव्यों को भी याद रखें. मुझे भरोसा है कि आप राष्ट्रहित और राष्ट्रनिर्माण को सर्वोपरि समझेंगे और हिंसा, तोड़फोड़-आगजनी के बजाय संयम, सद्भावना और समाधान को प्राथमिकता देंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here