कावड़ यात्रा को लेकर एसएसपी ने किया निरीक्षण।

हरिद्वार/रुड़की – कावड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो चुका है। कावड़ियों की भीड़ भी धीरे धीरे बढ़नी शुरू हो गई है। पुलिस प्रशासन कावड़ यात्रा में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बरतना नही चाहता। उत्तराखंड बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए है।

इस बार कावड़ मेले में कावड़ियों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। कावड़ पटरी पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए है। कावड़ियो को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसलिए रूट डायवर्ट प्लान भी बना लिया गया है। नारसन बॉर्डर से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।

देहरादून ऋषिकेश को जाने वाले वाहनों को डायवर्ट रूट से भेज जायेगा।

डीआईजी व एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने नारसन बॉर्डर कावड़ पटरी व रूट डायवर्जन प्लान का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस सुरक्षा का भी जायजा लिया। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की कावड़ मेले की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। खास कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम को लेकर कई अलग प्लाटून को तैनात कर दिया है।

असमाजिक तत्व के ऊपर नजर रखी जायेगी हुडदंग फैलाने वालों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। रूट डायवर्जन पूरा कर लिया गया है। आगे भी फोर्स की जरूरत के लिए फोर्स को रिजर्व कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here