कालेज में दाखिले को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का हंगामा

0
1311
abvp_050816060224
नैनीताल: राजकीय महाविद्यालय में एमए इतिहास व एमएससी भौतिक विज्ञान में प्रवेश न देने पर मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट ने आत्मदाह की धमकी दी तो महाविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए।

छात्र नेता दीप चंद्र बेलवाल के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने कहा कि उक्त मांगो को लेकर महाविद्यालय में आमरण अनशन किया गया था, जिसके बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस मामले में प्रवेश देने के आदेश प्राचार्या को दिए थे। आरोप लगाया कि प्राचार्या उन्हें गुमराह कर रही हैं और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

छात्र नेता चंदन सिंह बिष्ट ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू न करने पर आत्मदाह की धमकी दी। उसके बाद प्राचार्या डा. हेमा  प्रसाद ने प्रवेश देने का आश्वासन दिया। साथ ही छात्रों को उच्चशिक्षा निदेशक डा. बीसी मेलकानी द्वारा जारी आदेश की प्रति दिखाई।

इस दौरान यतिन रौतेला, नदीम अख्तर, शिखर भट्ट, गौतम मटियाली, सुमित जोशी, तेजपाल अधिकारी, रोहित मेहरा, रोबिन बिष्ट, गौतम पांडे आदि थे।

एमए इतिहास, भौतिक विज्ञान में प्रवेश

राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डा. हेमा प्रसाद ने बताया स्नातकोत्तर भौतिक विज्ञान एवं इतिहास में प्रवेश के इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना 28 को जारी होगी
स्नातकोत्तर में भौतिक विज्ञान, इतिहास की कक्षाओं में प्रवेश को लेेकर आए आदेश से छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना में बदलाव कर दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. संजय कुमार ने बताया अब 28 सितंबर को ढाई बजे अधिसूचना जारी की जाएगी। बाकी कार्यक्रम यथावत रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here