देहरादून। पहाड़ों पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार की चाक-चौबंद व्यवस्था का दावा भी पूरा नहीं होता दिख रहा है। इसी का प्रमाण है देहरादून से चंबा जा रही एक कार जो ऋषिकेश-धरासू राजमार्ग पर फकोट के पास ताछली की गहरी खाई में गिर गई जिसमें एक बैंक कर्मी की मृत्यु हो गई जबकि सहयोगी घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग घटी। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मृत व्यक्ति सिंडीकेट बैंक नई टिहरी में कार्यरत 27 वर्षीय हिमांशु बर्तवाल है जो बंजारावाला का रहने वाला है जबकि भारतीय स्टेट बैंक टिहरी में कार्यरत 33 वर्षीय गोनियाल अजबपुर बुरी तरह घायल हो गया। घायलों को 108 सेवा की मदद से नरेंद्र नगर में भर्ती कराया गया।