कार्यवाही की रडार पर अतिक्रमणकारी उप जिला अधिकारी द्वारा अधिकारी तलब।

हरिद्वार – लक्सर मे जहां क्षेत्र के नवनियुक्त उप जिला मजिस्ट्रेट गोपालराम बिनवाल क्षेत्र के तालाबों और राजकीय भूमियों पर अतिक्रमण को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। दरअसल क्षेत्रवासियों की लगातार शिकायतों और अपने भ्रमण के दौरान पाई गई। खामियों के साथ-साथ अतिक्रमण के मद्देनजर उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा क्षेत्र के तहसीलदार सहित नायाब तहसीलदार के अलावा कानून-गो और लेखपालों को तलब कर इस पर निर्धारित समयावधि के अंदर जवाब मांगा गया है।इतना ही नहीं लक्सर के उप जिला मजिस्ट्रेट ने तमाम अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है, कि अति शीघ्र क्षेत्र के तालाबों और सरकारी जमीनों पर हुए।

अतिक्रमण को चिन्हित कर एक खाका तैयार किया जाए साथ ही उन्होंने एक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर इसे जल्द अंजाम दिए जाने के निर्देश भी दिए दरअसल पूर्व के कुछ वर्षों के दौरान माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश में अनगिनत तालाबों और सरकारी भूमि पर हो रहे। अतिक्रमण को लेकर सख्त रवैया अख्तियार किया गया था, पर उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा पारित आदेश के पश्चात प्रदेश भर में तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कार्यवाही की गई थी, ठीक उसी की तर्ज पर उप जिला मजिस्ट्रेट की रडार पर फिर से सरकारी जमीन और तालाबों पर अतिक्रमण कारी पहुंच चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here