देहरादून/डोईवाला – कारगिल दिवस के अवसर पर डोईवाला के लच्छीवाला स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प व माला अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
पुर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि देश के अमर शहीदों को आज हम नमन करते हैं, जिन्होंने अपना सब कुछ देश की सेवा के लिए निछावर कर दिया था।
आज कारगिल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों पूर्व सैनिकों व लच्छीवाला विद्यालय परिवार ने शहीदों की याद में यह शौर्य दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया, जिस प्रकार से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हमारे देश की सेना ने पाकिस्तान के सैनिकों को पीछे खदेड़ दिया था, उनके शौर्य की गाथा को नमन करते हैं और उनके परिजनों को सम्मानित करते हैं।
वही रविंदर बेलवाल ने कहा कि आज कारगिल दिवस है और पूरे देश में इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हम और सभी परिजन आज वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पर एकत्रित हुए हैं और इसके बाद पौधारोपण का कार्यक्रम करेंगे शहीदों की याद में आज पौधारोपण किया जाएगा ।