
देहरादून जनरल खंडूरी के संयास की खबर के सवाल पर किशोर उपाध्याय ने जनरल खंडूरी पर बड़ा हमला बोला है किशोर उपाध्याय ने जनरल खंडूरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि खंडूरी आर्शिवाद के चलते ही जनरल बने और आर्शिवाद के चलते ही नेता वरना खंडूरी बताये कि उनका राजनीति में क्या योगदान रहा है।
उत्तराखंड की राजनीति में इमानदार छवी रखने वाले मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी ने बीते दिनों रूद्रप्रयाग में पत्रकारों से बात करते हुए आगे चुनाव न लड़ने की बात कही मेजर जनरल के चुनाव न लड़ने के सवाल को लेकर जब कांग्रेस के यूपी पीआरओ और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय से सवाल किया गया तो किशोर उपाध्याय ने सिधे खंडूरी पर वार करते हुए कहा कि वह तो आर्शिवाद प्राप्त नेता हैं उनका राजनीति मे कोई योगदान नही है वह जनरल भी आर्शिवाद के चलते बने और नेता भी ।
यह कोई पहली बार नहीं है जब किशोर उपाध्याय ने किसी के उपर इस तरह से हमला बोला है किशोर जब उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे तब भी वह अपनी ही सरकार को आड़े हाथो ले लिया करते थे। लेकिन इस बार किशोर उपाध्याय ने सीधे खंडूरी को ही निशाना बना लिया है।