कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के पुखरायां इलाके के पास आज तड़के 3 बजे पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 100 लोगों से ज्यादा शव मिल चुके हैं। जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह घटना कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर पुखरायां के पास हुआ। -हादसे में ट्रेन के चार डिब्बे एस, एस2, एस3 और एस4 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बता दें कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश में रफ्तार से जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 14 कोच ट्रैक से उतर गए जिसमें 100 से ज्यादा लोग हमेशा के लिए नींद के आगोश में चले गए.
रेल मंत्रालय ने दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों के लिए 3.5 रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार और साधारण रूप से घायलों के लिए 20 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. इसके साथ ही पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रुप ये घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी मृतक के परिजनों को 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं:-
ये नंबर इस प्रकार हैं-
इंदौर- 07411072
उज्जैन- 07342560906
रतलाम- 074121072
उरई- 051621072
झांसी- 05101072
पुखरायां- 05113270239