नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानुपर में पिछले दिनों हुए रेल हादसे के मामले में मुख्य आरोपी शम्सुल हुदा समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एनआईए सूत्रों को मुताबिक मुख्य आरोपी शम्सुल के तार आईएसआई से जुड़े हैं.
भारत में पिछले दिनों हुए रेल हादसों में साजिश रचने के आरोप में एक शख्स शमसुल होदा को काठमांडू में गिरफ़्तार किया गया है. होदा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर दुबई में बैठकर भारतीय ट्रेनों को निशाना बनाने की साजिश रचने का आरोप है.
फिलहाल, एनआईए, रॉ और सीबीआई की टीम आतंकी होदा से पूछताछ के लिए नेपाल पहुंच चुकी है. आतंकी शम्स—उल—होदा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है और उसी के इशारे पर उसने दुबई में बैठकर पुखरायां रेल हादसे को अंजाम दिया जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
दरअसल नेपाल से गिरफ्तार ब्रिज किशोर गिरी के फोन से एक ऑडियो क्लिप मिला था. इस ऑडियो क्लिप से कानपुर रेल हादसे की साजिश का खुलासा हुआ था. इस ऑडियो क्लिप को नेपाल पुलिस ने एनआईए समेत अन्य जांच एजेंसियों को सौंप दिए हैं. इस मामले में एनआईए ने हाल में तीन एफआईआर दर्ज की हैं. गिरफ्तार शम्स—उल—होदा अभी नेपाल पुलिस की गिरफ्त में है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.