कांवड़ यात्रा 2021: यात्रा प्रतिबंधित होने बाद भी गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे कांवड़ियें, वापस लौटाया…..

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बावजूद भी गंगाजल लेने के लिए यात्रियों का आना लगातार जारी है। आज सुबह 10 बजे तक 100 से अधिक कांवड़ लेने के लिए आए लोगों और अन्य यात्रियों को वापस लौटाया गया।

बता दें कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड पहले ही कावंड यात्रा स्थगित कर चुकी है। इन यात्रियों को जीआरपी ने शटल बसों और वापसी की ट्रेनों से टिकट कराने के बाद वापस भेजा। रेलवे स्टेशन के निकास द्वार पर तैनात की गई पुलिस टीमें यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें स्टेशन से बाहर भेज रही हैं। जिन यात्रियों के पास रिपोर्ट नहीं है। उनकी जांच भी करवाई जा रही है।

वहीं जो यात्री जांच करवाने के इनकार कर रहे हैं। उनकों वापस भेजा जा रहा है। कांवड़ियों की पहचान ग्रुप के माध्यम से कराई जा रही है। कांवड़ लेने के लिए युवा ग्रुपों में आते हैं, ऐसे में जिस भी ग्रुप में चार से पांच युवा दिख रहे हैं। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

इसके साथ ही देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले यात्रियों की स्थानीय आईडी देखकर स्टेशन परिसर से बाहर जाने दिया जा रहा है। एएसपी जीआरपी मनोज कात्याल ने बताया कि स्टेशन के सभी निकास द्वारों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here