कांवड़ मेला आज से शुरू, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी देवभूमि….

देहरादून {शैली श्रीवास्तव}- सावन मास का कांवड़ मेला आज से शुरू हो गया है। मेले शुरू होने से एक दिन पहले ही दूसरे राज्यों से लाखों की संख्या में कांवड़िये शहर में पहुंच गए हैं। प्राचीन नीलकंठ धाम की कांवड़ के पहले दिन बम बम भोले, हर हर महादेव के जयघोष के बीच करीब 15 हजार से अधिक शिवभक्तों ने प्राचीन शिवालय के दर्शन किए और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। पहले दिन चंद्रग्रहण के चलते यात्रा में श्रद्धालुओं की आमद अन्य वर्षों के मुकाबले कम रही, लेकिन आज से कांवड़ियों की आमद में इजाफा होने की उम्मीद है। शिवभक्तों ने तीर्थनगरी में गंगा स्नान किया और पैदल मार्ग व यातायात मार्ग से प्राचीन शिवधाम की यात्रा के लिए प्रस्थान किया। मान्यता है कि हरकी पौड़ी से गंगाजल ले जाकर सावन के महीने में अपने मान्य शिवालय में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने से मन्नत अवश्य पूरी होती है।
वहीं प्रशासन का दावा है कि मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए पुख्ता व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा इंतजाम कर लिये गए हैं। मेला क्षेत्र को सात सुपर जोन, 26 जोन तथा 102 सेक्टरों में विभाजित किया है। सभी मजिस्ट्रेटों तथा सात हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अद्धसैनिक बलों ने शुक्रवार शाम से ही अपनी ड्यूटी संभाल ली।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here