कांवड़ मेले में भी भारी भीड़ उमड़ने का का आसार, प्रशासन और व्यापारियों की बैठक हुई आयोजित।

0
370

हरिद्वार – हरिद्वार में पिछले स्नान पर्वों को देखते हुए आगामी कांवड़ मेले में भी भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए हरिद्वार के सीसीआर भवन में प्रशासन और होटल धर्मशालाओं से जुड़े व्यापारियों की बैठक की गई और उनसे सुझाव मांगे गए।

बैठक के दौरान व्यापारियों ने बैटरी रिक्शा और टैंपो के कारण लगने वाले जाम, ऑनलाइन ठगी और अतिक्रमण जैसी कई समस्याओं से अवगत कराया।

व्यापारियों ने बताया कि आगामी कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में लगने वाला परेशानी बन सकता है इसलिए मेले से पहले इस समस्या से निजात पाना बेहद जरूरी है।

हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार व्यापारियों के सुझाव मांगे जा रहे है। इनके द्वारा दिए सुझावों का संज्ञान लेकर कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here