नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा और सेना के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया. नायडू लोकसभा के 12 बजे तक स्थगित होने के बाद संसद के बाहर संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
विपक्ष ने नगरोटा सैन्य शिविर में हुए आतंकवादी हमले और नोटबंदी को लेकर निचले सदन में जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. नायडू ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में आने के बावजूद कांग्रेस के नए और पुराने साथी सदन छोड़कर चले गए. मैं नहीं जानता कि वे सदन छोड़कर क्यों गए.”
नायडू ने कहा, “सदन में उन्होंने नगरोटा आतंकवादी हमले से संबंधित प्रश्न उठाया और अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि तलाशी अभियान जारी है और अभियान समाप्त होते ही शहीद जवानों को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी.” विपक्ष हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देने की मांग कर रहा था.
नायडू ने कहा, “कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के जवानों पर राजनीति कर रही है, जो बेहद दुखद और निदंनीय है. देश की जनता ऐसी राजनीति से नफरत करती है.” उन्होंने कहा, “हमने यह भी कहा कि सरकार को श्रद्धांजलि देने में कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन सदन की प्रक्रिया का पालन किया जाना जरूरी है.”