
देहरादून – उत्तराखंड कांग्रेस ने आज राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने वहीं राजधानी देहरादून के एश्ले हॉल चौक पर कांग्रेस ने सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही बीजेपी सरकार को महिला विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी भी की।
महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी का कहना है कि बीजेपी विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न कर रही है, उन पर मुकदमा करा रही है।
उन्होने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी के विरूद्ध दर्ज कराए मुकदमे का भी विरोध किया। साथ ही बीजेपी के विधायक बंशीधर भगत के हिंदू देवी देवताओं के अपमान पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कांग्रेस की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा