देहरादून – प्रदेश में चार धाम यात्रा अपने चरम पर है, और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज विंटर टूरिज्म को लेकर दुबई में है। राज्य में अभी तक लाखों श्रद्धालु यात्रा करने पहुंच चुके हैं, जिनमें से लगभग 20 यात्रियों की कार्डिक अटैक व अन्य कारणों से मौत हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार पीएमओ कार्यालय ने राज्य सरकार से मौत के आंकड़े मांगें है।
इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री को उत्तराखंड के पर्यटन से कोई वास्ता नहीं है। प्रीतम सिंह ने सतपाल महाराज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है की वह अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मंत्री हैं। प्रीतम ने आगे कहा कि उत्तराखंड में रहते हुए भी वह ऐसे बयान देते हैं कि दुनिया के देशों में पर्यटन की ऐसी व्यवस्था है वैसी व्यवस्थाएं हैं। प्रीतम सिंह ने सतपाल महाराज को नसीहत देते हुए कहा कि उत्तराखंड की परिस्थितियों के अनुरूप पर्यटन को आगे बढ़ाने का काम करें। तीर्थ यात्रियों के अकाल मृत्यु पर प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार समुचित व्यवस्थाएं करें, ताकि तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा ना हो।