विजन 2020 न्यूज: अल्लापुझा में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार ने बाइक को मारी टक्कर। हादसे में बाइक सवार 62 वर्षीय शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा आज सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। चेरथाला पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब कांग्रेस सांसद अपनी कार में कोच्चि से अलापुझा जा रहे थे। वहां उन्हें एक सम्मान समोराह में हिस्सा लेना था।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि इस दुर्घटना में उनके ड्राइवर की कोई गलती नहीं है, बुजुर्ग शख्स सड़क की गलत साइड में चल रहे थे। उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके। सिंधिया ने इस मामले पर ट्वीट करके पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति जताई है।