कांग्रेस के युवा नेता व उपजिलाधिकारी के बीच हुई कहासुनी का मामला गरमाया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी पौड़ी कार्यालय का किया घेराव।

पौड़ी – कांग्रेस के युवा नेता नितिन बिष्ठ के उपजिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी के साथ हुई कहासुनी का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। कांग्रेस के युवा नेता के समर्थन में आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जिलाध्यक्ष पौड़ी विनोद नेगी, नवल किशोर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी, केदारनाथ की पूर्व विधायक मनोज रावत ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिलाधिकारी पौड़ी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जिलाधिकारी कार्यालय में की गई थी।

इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उप जिलाधिकारी आकाश जोशी को बर्खास्त करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा जिस तरह से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दबाने का काम किया जा रहा है। इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगडंडे को ज्ञापन सौंपकर युवा कांग्रेस के नेता पर हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग की। इसके साथ ही संबंधित उप जिलाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।

इस पूरे मामले में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगडंडे ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के द्वारा उन्हें ज्ञापन दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच करवाई जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्या सामने आएंगे। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here