लाल कुआं – नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह के कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी की चुनाव समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें बतौर पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे हरीश रावत पहुंचे, इस दौरान अपने संबोधन में तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और पार्टी आलाकमान पर युवाओं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया।
वक्ताओं ने यहां तक कहा कि बाहर से आए मैनेजमेंट की गलत नीतियों और हरीश रावत को आम जनता से दूर रखने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वही कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई पदाधिकारी 30 वर्षों से एक ही दायित्व का निर्माण कर रहे हैं ऐसे में संगठन स्तर पर फेरबदल करके युवाओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाना चाहिए। वही पूरे मामले पर हरीश रावत ने कहा कि समीक्षा बैठक में लोगों ने जो भी कहा है वो सही है और उन सभी बातों को ध्यान दिया जाएगा ताकि पार्टी को भविष्य में नुकसान न उठाना पड़े। चंपावत उपचुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपने प्रत्याशी का ऐलान करेगी और लोकतंत्र बचाने के लिए चंपावत में कांग्रेस पार्टी वोट मांगेगी। उन्होंने यह भी कहा की विधानसभा चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं था मगर पार्टी आलाकमान ने उन्हें चुनाव लड़वाया और अंतिम समय में जो निर्णय लिए गए वह हमारे पक्ष में नहीं थे इसलिए हमें नुकसान उठाना पड़ा।