देहरादून- एनएच-74 घोटाले में दो आइएएस अधिकारियों पर शिकंजा कसने के सरकार के फैसले कों लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश और केंद्र की सरकारों पर इस मामले की सीबीआइ जांच से बचने का आरोप लगाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि इस घोटाले में दो आइएएस अधिकारियों पर शिकंजा कसना एक छोटा कदम है। मामले में लिप्त बड़े लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में छोटी मछलियों कों फसा बड़ी मछलियों कों बचा रही है। सरकार की इस कार्रवाई के बावजूद यह प्रश्न उठता है कि आखिर सीबीआइ जांच कराने से केंद्र सरकार क्यों हिचक रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीबीआइ जांच होने की स्थिति में एनएचएआइ अधिकारियों के मनोबल पर गलत असर पड़ने का जिक्र कर यह साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार इस मामले में किसी को बचाने की कोशिश कर रही है।





