उत्तराखंड में कांग्रेस ने युवा वोटरों को लुभाने के लिए बड़ा दाव खेला है। पार्टी ने “हर संग हरदा” नाम से नए कार्यक्रम की घोषणा की है। जिसके तहत पार्टी कांग्रेस से जुड़े युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है।’
एक कार्यक्रम में कांग्रेस के आला नेताओं ने इस नई योजना के बारे में बताया। पार्टी के मुताबिक अगर युवा वोटर का कांग्रेस से जुड़ते है तो कांग्रेस सरकार बनने के बाद उन्हें बेरोजगारी भत्ता स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगें। जो युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए लांच किए गए है। पार्टी ने यह भी साफ किया है अगर किसी कारणवश रोजगार नही मिला तो पार्टी हर माह युवाओं को 2500 रूपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में देगी।
कुछ भी कहिए सीएम रावत का ये नया पैतरा योजना कम, प्रलोभन ज्यादा लग रहा है जो युवा वोट जुटानें के लिए किया गया है। खैर चुनाव परिणाम के बाद ही बेरोजगारी भत्ता स्मार्ट कार्ड कितना हिट होगा इसका भी फैसला हो जाएगा।