
उधम सिंह नगर/गदरपुर – भारत सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर तमाम विपक्षी दल व युवा आंदोलन कर रहे हैं।
जिसको लेकर हाईकमान के आह्वान पर गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता आज गदरपुर तहसील पहुंचे और वहां पर अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन किया और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और धरना दिया।
वही कांग्रेसी नेताओं ने कहा की भाजपा सरकार अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के साथ कुठाराघात कर रही है क्योंकि 4 साल के प्रशिक्षण के बाद जब युवा रिटायर होगा तो उसको आगे रोजगार मिलने में दिक्कत होगी और कहीं ना कहीं इस योजना से युवाओं को केंद्र की मोदी सरकार बरगलाने का काम कर रही है।