श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में आज दो युवक मारे गए और इसके साथ ही घाटी में जारी अशांति के दौरान मरने वालों की संख्या 75 हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सैयद अहमद शेख को टुकरू में उस वक्त आंसू गैस का गोला लगा जब सुरक्षा बल के कर्मी पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर..बितर करने का प्रयास कर रहे थे।
इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा है जिसमें चार या अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते।अधिकारी ने बताया कि शेख को राजपुरा के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।