कश्मीर पर दिए राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का पलटवार, जावड़ेकर बोले- उन्होंने देश का अपमान किया…..

0
3357

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कश्मीर की स्थिति पर दिए गए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल ने देश का अपमान किया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में भारत को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान को मौका दिया है। प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस तरह जम्मू एवं कश्मीर को लेकर टिप्पणियां कीं, हम सब जानते हैं, उन्हीं की टिप्पणियों का पाकिस्तान ने इस्तेमाल किया है। संयुक्त राष्ट्र को दी गई पाकिस्तान की अर्जी में राहुल की टिप्पणियों का जिक्र है।

जावड़ेकर ने कहा, पाकिस्तान ने अर्जी में कहा है कि (कश्मीर में हो रही) हिंसा की घटनाओं को मुख्यधारा के राहुल गांधी जैसे नेताओं ने कबूल किया है। पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र को दी गई अर्जी में राहुल गांधी का नाम है। वह वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, राहुल ने कहा, जम्मू-कश्मीर में सही नहीं हो रहा है, लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं। आप गलत हैं, राहुल गांधी, जम्मू-कश्मीर में सब ठीक है, कोई हिंसा नहीं हो रही है। लोग नहीं मरे हैं। उन्होंने राहुल गांधी और मुख्य विपक्षी पार्टी से राहुल के बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अपने देश के बारे में कोई नेता ऐसा नहीं कह सकता जैसा राहुल गांधी ने कहा है। उन्होंने कहा कि राहुल मन से नहीं दबाब के चलते अपने बयान से पलटे हैं। उन्होंने कहा, जो सोच मणिशंकर अय्यर की है वही कांग्रेस की सोच है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here