कल रुट प्लान देखकर ही घर से निकले, दशहरा पर्व पर शहर में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, यहां देखें ट्रैफिक प्लान……

देहरादून- राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में मंगलवार को होने वाले दशहरा पर्व को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। कार्यक्रम के दौरान केवल अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को ही आने-जाने दिया जाएगा। इसके अलावा रावण दहन के दौरान पार्किंग व्यवस्था भी बनाई गई है। यातायात व्यवस्था दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होकर कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी। दशहरा शोभायात्रा श्री कालिका मंदिर भवन से तीन बजे शुरू होकर चार बजे परेड ग्राउंड में पहुंचेगी। शोभायात्रा का श्री कालिका मंदिर, मोती बाजार, पलटन बाजार, राजपुर रोड, एस्लेहॉल, कनक चैक होते हुए परेड ग्राउंड में पहुंचेगी। परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा।

विक्रम-मैजिक वाहन

-रूट नंबर तीन पर चलने वाले विक्रम दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे। यहां से ये वाहन दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई, धर्मपुर की तरफ  जा सकेंगे। तहसील चौक तक आने का रूट पूर्व की तरह रहेगा।
– रूट नंबर पांच के विक्रम-मैजिक वाहन माता वाला बाग कट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
-रूट नंबर आठ के विक्रम व मैजिक वाहन रेलवे गेट से वापस चले जाएंगे।
-रूट नंबर दो के विक्रम-मैजिक वाहन पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे। इस रोड पर संचालित समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेज दिए जाएंगे।

सिटी बसों के लिए यह रहेगा प्लान

-परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा राजपुर रोड, ओरिएंट चौक स्थित पैट्रोल पंप के पास से संचालित की जा सकेगी। किसी भी स्थिति में ये बसेे कनक चौक की तरफ  नहीं आएगी।
-क्लेमेंटटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली रोड बस सेवा पंत रोड लैंसडौन की तरफ  न जाकर दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जाएगी और वापसी रूट इस तरह रहेगी।
-रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड़ बस सेवा चूना भट्टा रायपुर रोड से संचालित की जाएगी। यह बसें सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेंगी।
-नालापानी-सीमाद्वार बस सेवा रायपुर रोड से सर्वे चौक से क्रॉस रोड होते हुए फालतू लाइनर से दर्शन लाल चौक होकर जा सकेंगी।

बैरियर व्यवस्था

इसके अलावा बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कान्वेंट रोड, ओरिएंट चौक, लैंसडौन चौक, सर्वे चौक, होटल पैसिफिक तिराहा और मनोज क्लीनिक पर बैरियर लगाए जाएंगे।

पार्किंग व्यवस्था

सामान्य पार्किंग : पवेलियन ग्राउंड, रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज में आमजन के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
वीआईपी पार्किंग : दून क्लब, डूंगा हाउस में वीआईपी वाहन पार्क किए जा सकेेंगे।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here