कल इस जनपद के सभी स्कूल रहेंगे बंद।

0
310

नैनीताल – भारी बारिश को देखते हुए नैनीताल जनपद के जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। डीएम धीराज सिंह गबर्याल ने भारी बारिश के चलते नैनीताल जनपद के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेश में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के रेड अलर्ट का हवाला देते हुए छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। पत्र में लिखा है कि आंगनवाड़ी केंद्रों व कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शिक्षण संस्थानों में 20 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। दरअसल मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसमें देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ और टिहरी जनपद शामिल है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि आज भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर थी जिस कारण से चंपावत जनपद में एक स्कूली बस पानी में बह गई मिली जानकारी के मुताबिक चालक और परिचालक दोनों ने कूद कर अपनी जान बचाई गनीमत यह रही इस बस में स्कूली बच्चे सवार नहीं थे बताया यह जा रहा है कि यह बस स्कूली बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। वही नैनीताल अरे ने अपने जनपद में स्कूल बंद करने के निर्णय तो ले लिए हैं लेकिन जिन अन्य सात जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है वहां के जिलाधिकारियों ने अभी तक इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here