नई दिल्ली: कर्नाटक में इनकम टैक्स के छापे में एक हवाला कारोबारी के घर से 5 करोड़ 70 लाख की नई करेंसी मिली है. 90 लाख के पुराने नोट भी जब्त किए गए. 32 किलो सोना-चांदी भी मिला है. कारोबारी ने बाथरुम के चैंबर में ये नकदी छिपाकर रखी थी.
काले धन को छुपाने के लिए बाथरूम की दीवार में एक ऐसी खुफिया तिजोरी बनाई गई थी, जिसे कोई आसानी से पकड़ नहीं सकता था. टाइल्स के पीछे बहुत चालाकी से इस तिजोरी को छुपाया गया था.
आयकर विभाग को गुप्त जानकारी मिली थी कि चित्रदुर्ग से चालीस किलोमीटर दूर चल्लाकेरे नाम के छोटे शहर के इस हवाला कारोबारी के बाथरूम में बड़ी मात्रा में नए नोट और सोना छिपाकर रखा गया है.
एक अन्य घटनाक्रम में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2,000 रुपये के नए नोटों में 65 लाख रुपये की नकदी पकड़ी है. यह नकदी हैदराबाद में वरिष्ठ डाकघर सुपरिटेंडेंट के यहां से पकड़ी गई. सीबीआई ने पुराने नोट बदलने वाले गिरोह की जांच के दौरान यह राशि पकड़ी.
हैदराबाद के ही निकट कोठुर में 82 लाख रुपये की नकदी पकड़ी गई. इसमें 71 लाख रुपये 2,000 रुपये के नए नोटों में हैं. पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर कमीशन लेकर पुराने नोटों को नए में बदलने के इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.