चमोली/कर्णप्रयाग – चमोली जनपद के कर्णप्रयाग-कालेश्वर पम्पिंग योजना के क्षतिग्रस्त होने से पिछले पांच दिनों से कर्णप्रयाग नगर में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।
पेयजल लाईन टूटने से राजनगर, शक्तिनगर, गांधीनगर, आईटीआई, मुख्य बाजार सहित अन्य वार्डो में पानी के लिए हाहाकार मच गया है।
गुस्साए जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार को जलसंस्थान में नारेबाजी करते हुए ईई का घेराव कर जलसंस्थान में सांकेतिक रूप से तालाबंदी की। जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि कल सुबह तक पानी नही आया तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
व्यापार संघ अध्यक्ष बृजेश बिष्ट, अधिवक्ता राजेन्द्र नेगी, युवा नेता देवराज, अनूप चौहान ने कहा पानी के लिए लोगो को प्राकृतिक जल स्रोतो पर निर्भर होना पड़ रहा हैं।
जल संस्थान के टैंकरो से पानी की व्यवस्था तो कर रहे है लेकिन वो नाकाफी साबित हो रहे है।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने कहा कि एनएच की रोड कटिंग से पेयजल लाईन टूटी है।
जिस स्थान पर पाइप लाइन टूटी है वहा जाने में परेशानी हो रही है। रात या कल सुबह तक लाइनों को सही कर पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरु कर दी जाएगी।