दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में मारपीट की घटना के बाद सोशल मीडिया में एबीवीपी के खिलाफ अभियान चलाने वाली डीयू की स्टूडेंट गुरमेहर कौर के खिलाफ केंद्र सरकार के मंत्री और बीजेपी सांसद खड़े हो गए हैं.
बीजेपी सांसद के ट्वीट ने इस विवाद को और बढ़ा बना दिया है. मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने शंखनाद की बनाई तस्वीर को ट्वीट करके गुरमेहर कौर की तुलना दाऊद इब्राहिम से की है. इसे लेकर विवाद बढ़ रहा है.
गृह राज्य मंत्री किरेण रिजीजू ने ट्वीट कर कहा है – इस नौजवान लड़की के दिमाग़ में गंदगी कौन भर रहा है? एक मज़बूत सशस्त्र बल युद्ध को रोकता है. भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन भारत जब भी कमज़ोर था तब हमले हुए.
वहीं पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक फ़ोटो ट्वीट कर शहीद की बेटी पर तंज कसा है. बैट में है दम! इस ट्वीट के साथ वीरेंद्र सहवाग ने एक फोटो भी शेयर की है जिसमें लिखा है कि दो बार तिहरा शतक मैंने नहीं, मेरे बैट ने लगाया.
रिजिजू के अलावा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि हो सकता है कि कोई इस छात्रा का इस्तेमाल कर रहा हो. आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस इसके दिमाग में गलत बात डाल रहे हैं. मनोज तिवारी ने अपने बयान का वीडियो इसके साथ लगाया है.