
दीपक कुकरेजा, रुद्रपुर: ये वीडियो जो आप देख रहे है ये उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर का है. जिसमे बुजूर्ग दंपत्ति अपना सारा हाल खुद अपनी जुवानी बता रहा है कि किस प्रकार ड्राइवर ने उनके साथ हाथापाई व अभद्रता की ।बुजुर्ग यात्री को बस से निचे उतारने से स्तानीय लोगो ने रोडवेज प्रबन्धन के खिलाफ रोडवेज प्रबन्धक मुर्दाबाद के नारे लगाए.