

देहरादून। केंद्र सरकार के विभाग पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ के कर्मी भी अप्रैल माह के वेतन तथा कटौती को लेकर नाराज है। सरकार की इस घोषणा से नाराज कर्मचारियों ने गांधी पार्क में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। आउटसोर्स के ये कर्मचारी अप्रैल माह का वेतन न मिलने और उसमें से कटौती किए जाने से क्षुब्ध है। इन कर्मचारियों का कहना है कि भारतीय डाक विभाग में कार्यरत इन लोगों को छठवें वेतन आयोग का मानदेय दिया गया था। अब तक सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन नहीं दिया गया है जिससे उनमें नाराजगी है। रही-सही कसर अप्रैल के वेतन में कटौती ने पूरी कर दी है, जिसके कारण दो दिन से इन कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी था। जीपीओ के पोस्ट मास्टर द्वारा इन कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया था कि आपको पूरा वेतन मिलेगा लेकिन अब तक अप्रैल माह का वेतन न मिलना और उसमें कटौती की चर्चा नाराजगी का सबब बन रही है।



