देहरादून – हरिद्वार में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कच्ची शराब पीने से 7 लोगों की मौत हुई है। जबकि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहे हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले में जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।
जो मामले में दोषी पाया जाएगा उसको बख्शा नहीं जाएगा साथ कहा कि वह इस प्रकरण को देखते हुए हरिद्वार पहुंच रहे हैं।





