कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

देहरादून। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपना जनाधार बढ़ा रही है। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए माजरा में एक सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें भारी संख्या में विभिन्न दलों के लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। आप के नेता मानते हैं कि सड़क, पानी, बिजली, स्कूल आदमी के लिए जरूरी है लेकिन सत्ता दल इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिन लोगों ने इस आयोजन में आप की सदस्यता ग्रहण की उनमें शहजाद अली खान, बालेंद्र तोमर, मनींद्र बिष्ट, हयात खान, इमरान कुरैशी, मनोज डोबरियाल, खुशनशीन, शेखर कपिल समेत एक दर्जन लोगों के नाम शामिल है।
आप की ओर से जिलाध्यक्ष विशाल चौधरी ने सबका स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलवाई। कार्यक्रम में जो नेता उपस्थित थे उनमें नवीन कृषाली, उमा सिसौदिया, कुलदीप सहदेव, राव नसीम, अशोक समेतवाल, जितेंद्र पंत बिपिन्न खन्ना समेत अन्य लोगों के नाम शामिल है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here