
शीतकालीन पर्यटन केंन्द्र औली में पर्यटकाें एंव स्कीयराें की सुविधा के लिए फ्रांस की जिमार माेंटाज माेटिंनाे कंपनी से डिजाइंड और करीबन (7.67),सात कराेड़ सडसठ लाख रूपये की लागत से लगाई गई चियर लिफ्ट को अब तक दुरस्त नही हाेने से औली आनें वाले पर्यटकाें सहित स्थानीय पर्यटन काराेबारियाें काे भी भारी दिक्कताें का सामना करना पड रहा है. दिसंबर 2017 के अाखिरी सप्ताह से अब तक खराब चल रही. इस 797मी० लंबी डाटा केबल ग्रिप चियर लिफ्ट की माेटर ड्राईव में खराबी आने से यह विगत 50 दिनाें नें बंद पडी है,कश्मीर की स्पेस एज पावर वेंचर प्रा०लि० कम्पनी नें इसकाे औली में स्थापित किया था. इस लिफ्ट में करीब 6टावर लगे है और दाे स्टेशनाें के साथ 17चियराें में पर्यटकाें काे बैठाकर यह चियर लिफ्ट आपरेट की जाती है. जिसका किराया प्रति पर्यटक 300रु० रहता है और यह औली आने वाले पर्यटकाें की पहली पसंद हाेती है. हालांकि इसकी नई माेटर ड्राईव काे फिट करनें में एक्सपर्ट स्थानीय टैक्निशियन जुटे हुये है और चियर लिफ्ट प्रबंधन इसे अब अगले 36 घंटाें में दुरस्त करनें की बात भी कह रहा है लेकिन काेई भी अधिकारी इस पर बयान देने से कतरा रहा है. ऐसे में अब पर्यटकाें एंव स्थानीय पर्यटन व्यवसायियाें काे अब सिर्फ भगवान से ही चियरलिफ्ट जल्द दुरस्त करानें की गुहार लगाई है.




