और जब सीएम ने की नालियां साफ……

harish-rawat_1473654750
देहरादून। सोमवार की सुबह दूनवासियों के लिए थोड़ी चौकाने वाली थी। नजारा कुछ ऐसा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हाथ में झाड़ू पकड़े नाली साफ करते दिखें।

सोमवार की सुबह जब कांवली रोड पर डेंगू से निपटने के लिए सफाई अभियान का आयोजन किया गया। जिससमें मुख्यमंत्री हरश रावत ने भी भागीदारी दिखाते हुए नालियों की सफाई की। इस दौरान एसएसपी देहरादून सदानंद दाते ने भी नालियों की सफाई की। डेंगू और वायरल के शिकार लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के मद्देनजर सोमवार को शहर में डेंगू विरोधी अभियान चलाया गया। इससे पहले रविवार को पुलिस कार्यालयों और थानों में सफाई अभियान चलाया गया। पुलिसकर्मियों को डेंगू से बचाव के प्रति भी जागरूक किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here