और जब टूटा मौन …..

0
766

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री के मौनधारी व्यक्तित्व से कोई वाकिफ है। एक अरसे बाद मनमोहन सिंह ने संसद में मौन तोड़ा और आंध्रप्रदेेश के विशेष राज्य दर्जा देने के वायदे को पूरा न करने को लेकर मोदी सरकार पर आरोपो की झड़ी लगा दी। इस इस मुद्दे को लेकर राज्यसभा में बीजेपी ओर कांग्रेस के बीच तीखी नोक झोक हुई।
मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने वर्ष में 2014 आंध्र रिऑर्गनादजेशन बिल की बड़ी बड़ी बाते कही गई थी पर सरकार ने अभी तक दस दिशा में कोई कार्य नही किया है। उन्हांेने केंद्र को जल्द से जल्द आंध्र के लिए स्पेशल पैकेज देने की बात कही।
वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तेवर भी तीखे दिखे। राहुल ने मोदी सरकार पर जनता के साथ विश्वासघात करने के आरोप लगाए। angry_mmsउन्होंने  ट्वीट किया, ‘मोदीजी, आपके लिए एक याद दिलाने वाली बात है. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का फैसला इस देश की संसद ने साल 2014 में किया था. आज आंध्र प्रदेश की पांच करोड़ जनता बीजेपी-टीडीपी को विश्वासघात करते हुए देख रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here