ओमपुरी के निधन पर सदमे में बॉलीवुड, यूं दी श्रद्धांजलि…

 

 

अपनी साधारण सूरत और दमदार अभियन से बॉलीवुड में राज करने वाले अभिनेता ओमपुरी का आज निधन हो गया। ओमपुरी के जाने से पूरा बॉलीवुड से दुख का सैलाब उमड़ आया है। फिल्मी स्टार समेत कई मशहूर हस्तियों ने ओमपुरी के साथ बिताए समय को बयां करते हुए दुख शेयर किया।

om_puri3_s_1024_1483678498_749x421

ओम पुरी के मौत की खबर सुनकर महेश भट्ट ने ट्व‍िटर पर लिखा कि मेरा एक हिस्सा हमेशा-हमेशा के लिए चला गया. वहीं अनुपम खेर ने लिखा कि भरोसा नहीं हो रहा कि सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक ओम पुरी अब हमारे बीच नहीं रहे. मैं बहुत दुखी और शॉक्ड हूं.

 

प्रियंका चोपड़ा ने ट्व‍िटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ओम पुरी जी के साथ एक युग खत्म हो गया…पर विरासत हमेशा रहेगी.

मनोज बाजपेयी ने कहा कि ओम पुरी के देहांत के बारे में सुनकर शॉक्ड हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. वहीं सोनू सूद ने कहा कि आप बेहतरीन थे. हम हमेशा आपको याद करेंगे. मुझे और पूरी दुनिया को इतनी अच्छी यादें देने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.

 

सनी देओल ने भी लिखा कि ओम जी हम आपको हमेशा याद करेंगे.

वहीं आमिर खान ने दुख जताते हुए लिखा कि भारतीय सिनेमा के एक बेहतरीन कलाकार को हमने खो दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here