“ऑनलाइन प्यार से ऑनलाइन बर्बादी की कहानी पीड़िता,पढ़िए पूरी खबर

देहरादून :सोशल मीडिया जरिए पहले दोस्ती,फिर मुलाकात, आलम यह हो जाता है कि ऑनलाइन बात करके आज कल प्यार परवान चढ़ जाता है और बात मिलने से लेकर शादी और 7 जन्मों तक की कसमें और वादे भी ऑनलाइन ही हो जाते है ।लेकिन क्या आप जानते है कि ये ऑनलाइन प्यार और किसी से नजदीकियां आपकी जिंदगी को बर्बाद कर सकती है
 देहरादून शहर की रहने वाली नेहा ( बदल हुआ नाम) को शायद नही मालूम था कि सोशल मीडिया उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा ।उसको नही मालूम था कि यहां मिला एक शक्श उसके जीवन को इतना जकझोर कर रख देगा कि उसकी भरपाई शायद ही कभी हो पाए । बात साल 2015 की है जब तलाकशुदा नेहा ने सोशल मीडिया के माध्यम से रोबिन नाम के लड़के से बातचीत शुरु की ।बातों ऑनलाइन शुरु हुई ये बाते शादी तक पहुँच गयी ।बातो के धनी रोबिन से बातो ही बातो में नेहा को इतना लगाव हो गया कि उसने अपना दिल रोबिन को दे बैठी ।
रोबिन ने भी नेहा का दिल नही तोड़ा ओर शादी के लिए फ़ौरन हामी भर दी . दोनों की बाते इतनी आगे बढ़ गयी कि बात मिलने से लेकर बाहर घूमने में तब्दील हो गयी ।दिन आगे बढ़ते गए और प्यार भी नेहा की तरफ से बढ़ता गया ।ब्यूटीपार्लर ओर ऑनलाइन डरेडिंग के साथ साथ प्रोपर्टी का काम करने वाली नेहा अपना प्यार समझ कर महंगे महंगे गिफ्ट देने लगी। बल्कि उसके साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध भी बने । रोबिन के जेब मे जब भी पैसे खत्म होते रोबिन फ़ौरन नेहा को फ़ोन घुमा देता और चंद मिनटों में ही पैसे उसके अकाउंट में आ जाते ।धीरे धीरे बात हजारो से लाखों में तब्दील हो गयी ।बार बार शादी की बात जब भी नेहा करती उसे वो ये कह कर कल पर टाल देता की उसका कोई मामला फसा हुआ है वो जल्द उसे निपटा कर शादी कर लेगा ।रोबिन ने नेहा के परिवार का भी दिल जीत लिया था लिहाजा वो नेहा के घर परिवार के लोगो के सामने भी आता । नेहा की कार तक रोबिन ने बिकवा दी ।लेकिन शादी तो दूर की बात शातिर रोबिन नेहा के साथ एक फोटो तक ना खिंचवाता। पढ़ी लिखी नेहा उसके झांसे में फंसती चली गयी और एक दिन जब 13 लाख से ज्यादा रुपये वो रोबिन पर खर्च करने के बाद शादी के लिए कहती है तो जवाब मिलता है कि पैसे मिल जाएंगे लेकिन शादी नही करूंगा ।
जवाब सुन कर नेहा ओर उसका परिवार हिल जाता है ।रोबिन ने नेहा को बताया था कि उसकी माँ अब इस दुनिया मे नही है जबकि पिता जी की हालत ठीक नही रहती ।लेकिन जब हकीकत नेहा के सामने आई तो मालूम हुआ कि ना तो रोबिन की माँ का देहांत हुआ था और ना ही उसके पिता की तबियत खराब है ।बल्कि रोबिन कर पिता जी उत्तर प्रदेश पुलिस में बौतर एसआई है और माँ भी स्वस्थ है ।इतना सुनने के बाद नेहा ओर उसका परिवार परेसान हो जाता है ।बात बाहर ना आये इस लिए परिवार के लोग ओर नेहा रोबिन ओर उसके परिवार से संपर्क करती है ।लेकिन कुछ नही होता ।मामला पुलिस में जाता है और 2 अक्टूबर 2016 को रोबिन को किसी ओर महिला की शिकायत पर एक महिला के घर देहरादून से पुलिस गिरफ्तार कर लेती है ।बताया जाता है कि रोबिन किसी ओर महिला को भी चिट कर रहा था ।लेकिन एक रात में ही रोबिन को छोड दिया जाता है ।नेहा अपनी रिपोर्ट लेकर पुलिस के पास जाती है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही होती ।बयाद में बड़े अधिकारियो से मिलने के बाद उसला मामला तो दर्ज हुआ लेकिन आज तक उसकी गिरफ्तारी नही हुई है।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर अगली कार्यवाही की बात कह रही है बरहाल एसएसपी देहरादून भी यही कह रही है कि किसी से भी ऑनलाइन दोस्ती करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले और उसके साथ अपनी निजी बाते तो बिल्कुल शेयर ना करे
अब पीड़िता चाहती है कि रोबिन को कड़ी से कड़ी सजा मिले साथ ही उसका पैसा भी वापस करवाया जाए ।नेहा का ये भी आरोप है कि पुलिस इस लिए कोई करवाही नही कर रही है क्योंकि मामला एक पुलिस के बेटे से जुड़ा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here