देहरादून – महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग कारोबार का झांसा देकर साइबर ठगों ने 1.20 लाख रुपये का चूना लगा दिया।
साइबर ठगों ने सोशल साइट टेलीग्राम पर शापिंग मॉल नाम से जुड़ा एकाउंट बनाकर उस पर कमाई का झांसा देकर चूना लगाया। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि सोडा सरोली निवासी ममता डोभाल ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग कारोबार के लिए उन्होंने वहां दिखाई दिए लिंक पर पंजीकरण किया। आरोप है कि रचिका ट्रेडिंग कंपनी बनाकर उनसे रकम ली गई। महिला ने रकम 26 मई को जमा की। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।