ऑनर किलिंग: पिता और भाई ने मिलकर नाबालिग और उसके प्रेमी की कर डाली हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार, भाई फरार।

0
238

उधम सिंह नगर/किच्छा – ऊधमसिंह नगर के किच्छा में एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है। जिस बेटी को पिता अपने कलेजे का टुकड़ा समझता था, उसी का पिता ने अपने पुत्र के साथ मिलकर गला घोट दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या की बात समाने आने पर पुलिस जांच में आनार किलिंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्यारोपी भाई अभी फरार है।

घटना का खुलासा करते एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के  के मुताबिक 22 मई को पुलभट्टा थानाक्षेत्र के सिरौली कला में निवासी गुड्डू पुत्र मेहमूद ने थाने में तहरीर देकर कहा था कि उसकी 14 वर्षीय भांजी को पिता जाकिर और उसके पुत्र युनूस ने मारकर कब्रिस्तान में दफना दिया है। तहरीर पर एसडीएम की मौजूदगी में शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला की उसकी गला घोटकर हत्या की गयी है। जिस पर आरोपी को जाकिर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया की उसकी पुत्री फोन पर मोहल्ले के ही एक युवक से बात करती थी, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था मना करने पर भी वह जब नहीं मानी तो उसने अपने पुत्र युनूस के साथ मिलकर उसका गला घोट दिया। और किसी को शक न हो इसके चलते आनन फानन में दफना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here