
देहरादून- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी के स्थान पर विरोधी प्रत्याशी का समर्थन करने के मामले में विधायक उमेश शर्मा काऊ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पार्टी ने रायुपर विधायक उमेश शर्मा काऊ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने आडियो में काऊ के वार्तालाप को घोर अनुशासनहीनता माना है। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब काऊ को तीन दिन के भीतर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को सौंपना है। नोटिस में यह भी लिखा गया है कि अगर तीन दिन में जवाब नहीं दिया गया तो माना जाएगा आपको अपने पक्ष में कुछ नहीं कहना है और पार्टी अगला कदम उठाएगी।