ऐसे गुजरी शशिकला की जेल में पहली रात, डिनर से लेकर अभी तक नाश्तें की पूरी जानकारी..जानें…

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वाली अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला को सीएम की कुर्सी की जगह जेल की कोठरी नसीब हुई. शशिकला नटराजन बेंगलूरु सेंट्रल जेल की कैदी नंबर 9234 बन गई हैं. अधिकारियों के मुताबिक- आज ब्रेकफास्ट में शशिकला ने इमली चावल के साथ चटनी खाई. उन्होंने कुछ देर मेडिटेशन भी किया.

जेल में अपनी बची हुई तीन साल 10 महीने और 27 दिन की सजा काटेंगी. शशिकला को जेल में एक टीवी सेट, गद्दा और टेबल फैन दिया गया है. शशिकला को जिस सेल में रखा गया है, उसमें पहले से ही दो महिला कैदी हैं. शशिकला को जेल में तीन साड़ियां मिली हैं.

जेल में पहली रात

जेल में उनकी पहली रात जमीन पर ही सोकर बीती. खाने के नाम पर शशिकला को दो रोटी. एक कप चावल और सांभर दिया गया. साथ में बटर मिल्क भी शशिकला को मिला.

सूत्रों के मुताबिक, शशिकला को जेल में मोमबत्तियां बनाने का काम दिया गया है. इसके लिए उन्हें रोजाना 50 रुपए पारिश्रमिक दिया जाएगा. शशिकला के वकील ने कहा कि वे अब सजा के खिलाफ अपील नहीं करेंगी. वे पूरी सजा काटेंगी और फिर राजनीति में लौटेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here