ऐसा देश जहां लडकियां करती हैं लड़को का बलात्कार – क्या है वजह ?

 

अक्सर जब हम खबरों में बलात्कार , खून , डैकती जैसी खबरे पढ़ते है तो, सच में खून खौल उठता है और ऐसे हरकतों को अंजाम देने, वालो के लिए मौत की सजा भी कम है, पर क्या आप जानते है दुनिया में एक ऐसा देश और शहर भी है जहां परंपरा और झूठी आस्था, अंधविश्वास के नाम पर लड़किया करती है लड़को के अस्मत को ताड़ ताड़ ।

दरअसल ज़िम्बाब्वे में एक ऐसी प्रथा है जिसे ‘जुजु’ कहा जाता है । यहां लड़किया पहले लड़को का बलात्कार करती है, और फिर उनका वीर्य चुराकर फरार हो जाती हैं । ऐसा माना जाता है की ये वीर्य इनकी किस्मत बदल देती है और अगर किसी को किसी भी प्रकार का रोग कष्ट हो तो वो भी दूर हो जाता है । वहीँ खबरों की माने तो इस के पीछे का तथ्य ये उजागर हुआ है की वीर्य को चुराकर ये लड़किया वीर्य को किस्मत चमकाने के लिए जादू टोने के प्रयोग में लाती है या फिर इससे बेचा जाता है। खबरों की माने तो शोधकर्ता इस पर रिसर्च करने से भी कतराते है । बात चाहे जो भी हो पर सुनकर हैरानी जरूर होती है, की दुनिया में ऐसा भी कुछ होता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here