एसएसपी हरिद्वार ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक भावना भड़काने वाली पोस्ट को लेकर की अपील।

हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने जनता से अपील करते हुए सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक भावना भड़काने वाली पोस्ट को लेकर अपील करते हुए कहा है बिना सत्यता जाने किसी की भी सांप्रदायिक भावना भड़काने वाली पोस्ट पर कमेंट न करे।

वर्तमान में हरिद्वार पुलिस द्वारा अपराधियों और अपराध करने के उनके तरीकों पर चौतरफा प्रहार किया जा रहा है। चाहे संगठित अपराधियों की नकेल कसनी हो, नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी हो या ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हेतु ढांचागत परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा की आपराधिक प्रवृत्ति के ऐसे लोगों से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े व्यक्तियों द्वारा विगत कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही को नकरात्मक व कुछ घटनाओं को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है।  जो कानून के विरुद्ध है जो भी इस प्रकार की अवांछनीय गतिविधि में लिप्त रहेगा तो कड़ी कार्रवाई होना निश्चित है। उन्होंने कहा है की धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली ऐसी सभी टिप्पणियां पुलिस के रडार पर हैं एवं अधिकतर मामले विवेचनाधीन हैं। हरिद्वार पुलिस की सोशल मॉनिटरिंग सेल सक्रिय है जो प्रत्येक स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। इस संदर्भ में  सुप्रीम कोर्ट द्वारा हेट स्पीच मामलों पर कड़ी कार्रवाई हेतु स्पष्ट आदेश दिया गया है सभी से अपेक्षा की जाती है कि सोशल मीडिया साइट पर कमेंट या पोस्ट करते समय सबसे पहले पोस्ट की सत्यता जान लें उसके बाद ही कमेंट करें एवं भाषा/शब्दों के चयन का विशेष ध्यान रखें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की हिदायत भी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here